Seema Haidar News : सीमा हैदर पर 1 या 2 नहीं 20 धाराओं में FIR दर्ज हो… सूरजपुर कोर्ट पहुंचे गुलाम हैदर के वकील
Seema Haidar News : गुलाम हैदर की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया के बाद सीमा हैदर और सचिन मीणा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि गुलाम हैदर पहले भी अपने चार बच्चों को उसे देने के लिए भारत सरकार से भी गुहार लगा चुका है.
जेवर : ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा हैदर (Seema Haider) के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील सूरजपुर कोर्ट पहुंचे हैं. सूरजपुर कोर्ट में सीमा, उसके पति सचिन मीणा और पिता नेत्रपाल के खिलाफ FIR दर्ज करने को लेकर 156/3 के तहत अर्जी दाखिल की गई है.
दरअसल, कोर्ट ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी किया है और उसे 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करना होगा. 20 के करीब धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की इसमें अपील की गई है. गुलाम हैदर के वकील मोमिन ने कोर्ट में यह अर्जी लगाई थी. उसने सचिन से शादी के दावा को छलावा बताया है.
गुलाम हैदर की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया के बाद सीमा हैदर और सचिन मीणा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि गुलाम हैदर पहले भी अपने चार बच्चों को उसे देने के लिए भारत सरकार से भी गुहार लगा चुका है.
इससे पहले, गुलाम हैदर के वकील ने सीमा और सचिन को तीन करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था. इसके अलावा सीमा और सचिन के वकील डॉ. ए.पी. सिंह को भी पांच करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था. सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति की ओर से वकील मोमिन मलिक ने तीनों को करोड़ों के नोटिस भेजकर एक महीने के अंदर माफी मांगने की मांग की है. जुर्माना जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई शुरू करने की भी चेतावनी दी है.
बता दें कि, पाकिस्तान से बच्चों के साथ सीमा हैदर अपने प्रेमी से मिलने भारत के ग्रेटर नोएडा आई थी. उसने यहां पर सचिन मीणा से शादी कर ली. सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को अपना वकील नियुक्त किया है.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़