सुरत नवसारी 25 लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार श्री नेयश्ध भाई देसाई ने अपनी टीम एवं शुभेच्छक मित्रों के साथ नवसारी जिला कलेक्टर ऑफिस पर नामांकन दाखिल किया नामांकन दाखिल करने के बाद मड़ वाड़ से दांडी कु च यात्रा का आयोजन किया साथ में रहे सूरत शहर कांग्रेस के प्रमुख श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकारी प्रमुख विपुल भाई उधना वाला श्री अशोक भाई पि पड़े श्री भूपेंद्र भाई सोलंकी श्री हरीश भाई सूर्यवंशी श्री रोशन मिश्रा श्री आशीष राय नवसारी लोकसभा के सेवा दल कन्वीनर श्री राजेंद्र तिवारी पूर्व विधायक श्री मनीष गिलीट वाला राजकुमार सिंह श्री दयाराम तिवारी श्री अवधेश सिंह के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता दांडी कुच यात्रा में उपस्थित रहे वहीं पर सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल की टीम की आगे वानी कर रहे श्री पूर्व प्रमुख चंद्र किशोर राठी एवं प्रमुख श्री संतोष भाई पाटिल गणेश में सुषजीत टीम का मनोबल बढ़ाने का प्रयास में लग रहे टी एन न्यूज़ 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद