25000 का इनामी शेरखान उर्फ शेरा मुठभेड़ में घायल

थाना अछनेरा पुलिस ब sog पश्चिमी जॉन, एवम सर्विलांस पश्चिमी जोन की संयुक्त कार्रवाई में लूट का लूट का वांछित अभियुक्त 25000 का इनामी अपराधी शेरखान उर्फ शेरा उर्फ अंशु पुत्र पप्पू खान निवासी टांडे का पूरा थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान उम्र करीब 26 वर्ष पुलिस मुठभेड़ में घायल

…….एक माह पूर्व बारात में लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

—-एनडीपीएस, लूट और गैंगस्टर में वांछित शेरखान गिरफ्तार

—-कमिश्नरेट आगरा पुलिस की ओर से शेरखान पर था 25000 का इनाम.

अछनेरा पुलिस व एसओजी प्रभारी श्री मदन सिंह एवं सर्विलांस प्रभारी श्री सचिन कुमार पश्चिमी जॉन आगरा की संयुक्त कार्रवाई से मुठभेड़ के दौरान ₹25000 के इनामी एवं लूट के वांछित अपराधी शेरखान के पैर में लगी गोली.

बरामदगी—-एक तमंचा, मोटरसाइकिल, 02 जिंदा व 03 खोखा कारतूस और ₹25000 नगद एवम एक अदद पीली धातु का मंगल सूत्र बरामद

—-एक महा पूर्व अछनेरा थाना क्षेत्र के कुकथला गांव में बारात में लूट की घटना को दिया था अंजाम! घटनास्थल….ब्यारा नहर पर तुरकिया की तरफ रोड के किनारे

रिपोर्ट विष्णु बघेल

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से तीन घंटे पहले बच्चा गोदी में लेकर थाने पहुंच गई प्रेमिका

    दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से तीन घंटे पहले बच्चा गोदी में लेकर थाने पहुंच गई प्रेमिका… बोली दूल्हा मेरा पति है और ये बच्चा उसका….दुल्हन करती रह गई इंतजार, नहीं…

    जि.पं.अध्यक्ष की डा मुंजू भदौरिया का अधिकारियों और सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधियों के साथ रेहावली बांध पर विमर्श किया ।

    जि.पं.अध्यक्ष की डा मुंजू भदौरिया का अधिकारियों और सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधियों के साथ रेहावली बांध पर विमर्श किया । *सर्वेक्षण के बाद अब ‘रेहावली बांध’ योजना पर…

    Leave a Reply