बहराइच * चैत्र रामनवमी के महापर्व पर आज रामनगरी अयोध्याधाम में राममंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता, रामलला का हुआ सूर्य तिलक, पुख्ता इंतजाम*मनोज त्रिपाठी.

*#चैत्र रामनवमी मेला के पुख्ता इन्तजाम “सुरक्षा व्यवस्था के अभेद कवच#*
*#वही बात करें तो इस बार चैत रामनवमी के महापर्व पर आज़ बीती रात से ही श्रद्धालुओं का लगा तांता#*
*यदि श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की बात की जाए तो पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।*
जैसे शीतल जल की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा तो की ही गई है पर जगह-जगह लंगर के माध्यम से भी शीतल जल व नास्ता का भी पुख्ता इंतज़ाम , वहीँ भीषण गर्मी को देखते हुए अयोध्या प्रशासन के द्वारा नया घाट से लेकर राम मंदिर तक सड़क के दोनों पटरियों पर मैट बिछाई गई है यही ही नहीं रोड के बीच में लगे पोल में रस्सा लगाया गया है जिससे श्रद्धालु एक तरफ से दर्शन करने जा सके व दूसरी तरफ से आसानी से निकल सकें यही ही नहीं श्रद्धालुओं को इस भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए अयोध्या प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के पैर में छाले न पड़े वहीं दूसरी ओर आधुनिक मशीनों के द्वारा फौबारे के रूप में रोड की दोनों पटरियों पर बराबर पानी डाला जा रहा जिससे रोड गर्म ना श्रद्धालुओं आसानी से हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि का करें दर्शन पूजन करने में आसानी से हो, वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो चपे चपे पर पुलिस के जवान व बेरीकेटेड के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी , साथ साथ अयोध्या पुलिस के द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं के आपस में बिछड़ने पर खास प्रबंध किए गए हैं खोया पाया केंद्र नया घाट व अयोध्या कोतवाली पर बनाया गया है जहां पर श्रद्धालुओं के बिछड़ने पर सूचना दे सकते हैं जो की एलाउंसमेंट के माध्यम से श्रद्धालु आपस में एक दूसरे से मिल सकते हैं।यही ही नहीं ड्रोन कैमरा सीसीटीवी व विभागीय अधिकारियों का निरीक्षण लगातार जहां पर यदि साफ सफाई की बात की जाए तो उत्तम नजारा दिखेगा गंदगियों का नामो निशान नहीं यदि नया घाट से लेकर साकेत महाविद्यालय स्थित अयोध्या गेट तक बात करें तो सिर्फ चमचमाती रोड ही नजर आएगी अमेरिका की तर्ज पर वही साथ साथ मां सरयू की पवित्र धारा में बात करें तो पहले से ही क्रूज विद्यमान है व जल पुलिस के द्वारा भी लगातार निगरानियों की जा रही जिससे श्रद्धालुओं को नहाने के लिए बैरिकेटेड किया गया है जिससे श्रद्धालु आसानी से नहा आ जा सके । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    आतंकी हमले की चहुंओर निंदा , पालिका अध्यक्ष, सभासदों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

    फतेहपुर सीकरी । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकियों ने टूरिस्ट की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है । गुरुवार शाम  फतेहपुर सीकरी नगर पालिका…

    Leave a Reply