बहराइच 18 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत नामांकन के प्रथम दिन 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। जबकि रमेश चन्द्र गौतम पुत्र माता प्रसाद व आनन्द कुमार पुत्र अक्षयवर लाल गोंड द्वारा नामांकन पत्र के 04-04 सेट, श्रीमती रिंकू साहनी पत्नी रोशन लाल नाविक, अरविन्द कुमार पुत्र सुन्दर लाल, जगराम पुत्र बाबादीन द्वारा 02-02 सेट तथा रमेश कुमार बाल्मीकि पुत्र राकेश बाल्मीकि एवं जनार्दन गोंड पुत्र शिव वचन गोंड द्वारा 01-01 नामांकन सेट प्राप्त किया गया है।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।