17अप्रैल देर रात को घटी घटना थाना जरवलरोड के ढावे के नजदीक रात्रि 8:00 बजे को हुई घटना के सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाह ने बताया कि आ रहे जुगाड की ठेलिया पर सवार 03 व्यक्ति मे से ग्राम पैना हैदरगढ थाना हुजूरपुर का निवासी जो लखनऊ से ठेलिया से सवार होकर अपने लखनऊ से अपने घर को को आ रहे थे कि जरवल के ढावे के नजदीक नत्थू पुत्र छोटेलाल थाना करनैलगंज चौकी चचरी जनपद गोंडा के निवासी किसी कारणवश उतरे कि पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे नत्थू की घटना पर ही मौत हो गई, ये घटना देर रात को बताई जा रही है , दोनो साथियो ने मृतक नत्थू को साथ लेकर पैदल रात भर चलकर अपने गाँव थाना हुजूरपुर पैना पहुचे ,जिसपर लोगो ने कहा कि इसे यहां क्यो ले आये हो इस मृतक को वही ले जाओ ,दोनो साथियो मे घबराहट मे होने व कुछ समझ नही आने के कारण शव को थाना कैसरगंज व हुजूरपुर चौकी भगडवा व गंडारा के बार्डर पर स्थित धुसवा पुलिया पैना पुल के पास शव को नदी पर छोड दिया जहा पर स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए बहराइच हास्पिटल भेज दिया गया है पुलिस ने मामले को दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है मृतक के दोनो साथियो को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है ,वही मृतक के घर वालो ने मृतक की हत्या कर फेके जाने का आरोप लगा रहे है । मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।