एनएच पर युवा गाड़ी की खिड़की से करता अपनी जिंदगी से खिलवाड़, चलती गाड़ी से स्टंट बाजी कर करता अपनी जिंदगी से खिलवाड़
उड़ता युवा कानून की धज्जियां एनएच पर तस्वीर वायरल
हापुड़: हापुड़ में स्टंट बाजों के विरुद्ध लगातार एक्शन लेते हापुड़ पुलिस मगर देखा जाए तो युवाओं को अपनी जिंदगी की कोई परवाह नहीं है जो सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई है वह सभी को हैरत में रख देगी, आपके पांव के नीचे से जमीन खिसक जाएगी जो हालात तस्वीर में दिख रहे हैं, यह तस्वीर हापुड़ के हाईवे एनएच नौ की बताई गई है ,जहां पर तेज रफ्तार कार से स्टंट करता युवक गाड़ी अपनी स्पीड से सर्विस रोड पर दौड़ रही है तो उधर युवा खिड़की पर स्टंट का रूप निभा रहा है जो एक घातक स्टंट भी साबित हो सकता है, गाड़ी में ड्राइवर सहित एक युवा भी नजर आ रहा है जो वह भी इस चीज को करने से मन नहीं कर रहा बड़ा सवाल तो यह है,आखिर क्यों कर रहा है युवा अपनी जिंदगी से खिलवाड़ बड़ा सवाल, क्या एनएच नो पर नहीं है कानून का खौफ, हापुड़ पुलिस लगातार इन चीजों को लेकर आदेशित करती रहती है मगर युवाओं को यह बात शायद सहन नहीं हो पा रही जो यह तस्वीर बता रही है, अपने आप को सोशल मीडिया पर हाईलाइट करने के लिए युवा अपनी ही जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं जो इस तस्वीर में नजर आ रहा है, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है डीएल 5 सीके 8635 गाड़ी का नंबर बताया गया है, जनपद का इतना सख्त कानून होने के बावजूद भी युवा लगातार दे रहे हैं हापुड़ पुलिस को चुनौती, आखिर हापुड़ ट्रैफिक पुलिस की कुल्टी व्यवस्था की पोल।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद