जब उतरे रात्रि में हापुड़ एसपी सड़क पर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने, तो मचा हड़कंप पुलिस में
हापुड़: हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा रात्रि में निकले जनपद का भ्रमण करने, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जनपद का जायजा, तो वही अचानक पहुंचे थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत स्याना बॉर्डर पर परखी कानून व्यवस्था, तो पहुंचे तत्काल सूचना पर गढ़मुक्तेश्वर सीओ आशुतोष शिवम पुलिस बल के साथ, किया कप्तान ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों का चेकिंग, तो उधर महत्वपूर्ण स्थान एवं हाईवे आदि पर लगी पुलिस की ड्यूटी को चेक किया, कांवड़ यात्रा को लेकर परखी कानून व्यवस्था हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने, तो वही दिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद