*सिकन्दरा अपार्टमेंट्स एसोसिएशन के द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओ पर अत्याचार और रेप जैसे जघन्य अपराध के विरुद्ध कैण्डील मार्च*
20-08-2024 शनिवार शाम 7:00 बजे से सिकन्दरा अपार्टमेंट्स एसोसिएशन के द्वारा राम रघु आनंदा, नील फ्लोरेंस, कावेरी कौस्तुभ, नालंदा टाॅवर, भावना एस्टेट अपार्टमेंट, भावना एस्टेट एक्जीक्यूटिव एपार्टमेन्ट, भावना एस्टेट रो हाउस, गणपति रेजीडेन्सी, गणपति आशियाना, ओमश्री इन्स्पायर, स्पेस टॉवर 2, स्पेस टॉवर 1 एवं गणपति किंग्स काउन्टी सोसाइटीज के पुरुष, महिलाए, औऱ बच्चे *नील फ्लोरेंस* पर एकत्रित होकर वहाँ से स्पेस टॉवर होते हुए *किंग्स काउंटी* तक कैण्डील लाईट मार्च किया l
निवासियों ने सभी धर्म और जातियों को भूल बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर हमले के विरुद्ध *हिंदू एकता प्रदर्शित किया* और *समाज में हो रहे बेटियों पर अत्याचार* के विरुद्ध सैकड़ो के संख्या में एकत्र हो आवाज बुलंद किया l
कैण्डील मार्च में –
• बांग्लादेश में हिन्दुओ की हत्या बंद हो
• हिन्दू मंदिरों को सुरक्षित करे
• बलात्कारीयों को सजा दो
• वी वॉन्ट जस्टिस
• स्टॉप जेनोसाईड
आदि पोस्टर्स प्रमुख थे l
डॉ जी पी अग्रवाल जी, निशांत अग्रवाल जी , विश्वनाथ जुनेजा जी, एम सी अग्रवाल जी, हरीश अरोरा जी, उमेश मित्तल जी, अंकुश मित्तल जी, स्वामी नाथ तिवारी जी, कपिल लूथर जी, कात्याल जी, संजय गोयल जी, विश्वास शर्मा जी, जी पी सिंह जी, राजा चौहान जी, चिराग मित्तल जी, बिनेस तिवारी जी, श्रीमती संगीता यादव जी, डॉ अविनाश अवस्थी जी, अशोक शर्मा जी, अनिल अरोरा जी, अजय मित्तल जी, गर्वित ठुकराल जी, राणा राम सिंह राणा जी, सुशांत अग्रवाल जी, विशाल पोरवाल जी, बीमलेश कुलश्रेष्ठ जी, और कई अन्य और समस्त सोसाइटी की मातृ शक्ति , बच्चे आदी मौजूद रहेंगे l
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद