
गुजरात के सूरत जिले से पांडेसरा जीआईडीसी में कुछ मिले अवैध रूप से वेस्ट Cindi और जरी जलाकर बॉयलर की चिमनी से काले हुए निकाल रहे हैं लोगों के स्वास्थ्य के ऊपर काफी असर पड़ रहा है तरह-तरह की बीमारियां लोगों के अंदर पैदा हो रही है बार-बार कंप्लेन करने पर भी यहां के आला अधिकारी कोई सख्त कदम नहीं उठाते क्या इसी तरह चलता रहेगा यहां पर काम कर रहे मजदूरों अगर चेकअप कराया जाए तो 75 परसेंट मजदूर भयंकर बीमारी से पीड़ित मिलेंगे गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड इन फैक्ट्रियों पर आखिर रहम नजर क्यों रखी हुई है क्या मजदूरों की जान की कीमत चंद सिक्के हैं मानव ता नाम की कोई चीज ही नहीं है लोगों का कहना है अधिकारी आते हैं ऑफिस में बैठते हैं चले जाते हैं कोई कार्यवाही नहीं होती है सुरत से राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट विज्ञापन और स्थानीय समाचार के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video