FH हॉस्पीटल दे रहा रहस्मयी (डेंगू) को मात जानिए कैसे ?

FH हॉस्पीटल दे रहा रहस्मयी (डेंगू) को मात

दवाओं के साथ, भोजन, जाँच आदि में भी FH अस्पताल दे रहा छूट

 

 

थोड़ी सी लापरवाही रोक सकती है जीवन की रफ्तार

 

FH मेडिकल कॉलेज दे रहा अच्छे इलाज के साथ ही सस्ता इलाज

 

आगरा (अर्जुन रौतेला)। विगत 2 वर्षों से जिस तरह देश को बीमारियों ने देश की स्वास्थ सेवाओं की पोल खोली है, वह सभी के सामने है।

कोरोना की पहली लहर में आर्थिक नुक्सान जरुर हुआ था, न कि जनमानस की जान का।

लेकिन दुसरी लहर ने लोगों को पेड-पौधो की अहमियत बता दी, जिस ओक्सिजन को हम लोग पेड-पौधो से मुफ्त में प्राप्त करते है, उसी ओक्सिजन के लिए मनमाने रुपयों की माँग के बाबजूद भी उप्लब्ध नही हो सकी, तब भी FH मेडिकल कॉलेज ने अपनी स्वास्थ्य सेवा से लोगों के दिल में जगह बनाई थी।

 

लेकिन वर्तमान में जिस तरह से पडोसी जिलों मथुरा, हाथरस, खासकर फीरोजाबाद में जिस तरह डेंगू ने प्रलय मचाई है वह किसी से छुपी नही है।

हो सकता है सरकारी आकड़ों में डेंगू से मरने वालों की गिनती ना हो, लेकिन डेंगू का खौफ लोगों के जहन में घर कर गया है, ऐसे समय में मध्यम वर्ग की उम्मीद बना आगरा-फीरोजाबाद की सीमा से सटा FH मेडिकल कॉलेज।

 

विगत दिनों से हमनें वहाँ रहकर जो अनुभव किया वह काफी डरावना था, जिस तरह उल्टी, दस्त, बुखार, सिर में दर्द, पेट में दर्द, हड्डियों में दर्द, चक्कर आना आदि तरह के गम्भीर मरीज अन्य अस्पतालों से आते थे, लेकिन FH अस्पताल में इलाज के बाद उन्के चेहरे पर अलग खुशी होती थी।

 

*डॉ० सोनिया भट्ट ने बताया कैसे करें बचाव व सुरक्षा?*

 

FH हॉस्पिटल की सीनियर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 सोनिया भट्ट ने बताया कि वर्तमान में जिस तरह से मौसम बदलाव ले रहा है, ठीक वेसे ही बिमारियों में भी बदलाव आया है, लेकिन जिस तरह आम आदमी थोड़े से बुखार, जुकाम, खांसी, दर्द को हल्के में लेकर स्थानीय मेडिकल स्टोर से दवा लेकर काम चलाते हैं, उनको इसका खमियाजा भुगतना पड़ता है।

ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को चाहिये कि वह साफ पानी पिए, अपने आस-पास गन्दगी ना फैलाये, मच्छर मारने की दवाओं का छिड़काव करें, साथ ही थोड़ी सी परेशानी होने पर सम्बंधित रोग के विशेषज्ञ से अतिशीघ्र परामर्श लेकर दवा लें।

खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करे मो,+918868868461

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    उत्तर प्रदेश का मौसम हुआ गर्म कई जिले चपेट मे

    यूपी के 37 जिलों में लू का कहर – मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रभावित…

    होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार

      होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार 44,000 पदों पर भर्ती की जाएगी शासन को भेजी गई भर्ती की नियमावली कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया…

    Leave a Reply