
गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में दिवाली का त्यौहार नजदीक होने के कारण प्रशासन से परमिशनन मिलने के कारण आप पी लो लारी ठेले के ऊपर जाहिर मार्ग पर आतिशबाजी का सामान बेचने का सामान ऐसे बेच रहे हैं जैसे कोई साग भाजी भेजता है और प्रशासन आंख बंद करके इन जाहिर मार्गों से गुजर जाती है क्या प्रशासन किसी बड़े दुर्घटना होने का इंतजार कर रही है या फिर ऐसे लारी जलने वालों के ऊपर कायदे से कार्रवाई करेगी सूरत से राजेंद्र तिवारी टी एन न्यूज 24
आवाज जुर्म के खिलाफ विज्ञापन और स्थानीय समाचार के लिए संपर्क करें9879855419





Updated Video