
गुजरात प्रदेश सूरत शहर नव नियुक्त कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विपुल भाई उधना वाला ने आज नानपुरा मकाई पुल कार्यालय पर पहुंच कर अपने सीनियर नेताओं के साथ कार्यालय का काम काज संभाला इस अवसर पर एआईसीसी युथ कांग्रेस के महासचिव काशिफ रिजवान उस्मानीजी, सीनियर नेता होशंगभाई मिर्ज़ाजी, पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूभाई रायकाजी, पूर्व अध्यक्ष श्री हसमुख भाईदेसाई जी, पूर्व अध्यक्ष श्री धनसुख राजपूतजी, महानगर पालिका पूर्व विरोध पक्ष नेता श्री प्रफुलभाई तोगड़ियाजी, सूरत सेवादल कांग्रेस के पूर्व संगठक श्री चंद्र किशोरराठी जी, एवं कांग्रेस पक्ष के सभी सदस्यों नेतागण कार्यकर्ता ओ की अगुवानी में सूरत शहर- जिला कांग्रेस समिति के नए अध्यक्ष माननीय श्री विपुल उधनावाला जी ने पदग्रहण किया इस समारंभ में सूरत शहर जिला कांग्रेस कार्यालय पर 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आज विपुल उधनावाला जी ने कांग्रेस पक्ष का चार्ज संभाला इस कार्यक्रम का आयोजन संभारंभ की शरुआत सूरत सेवादल कांग्रेस पक्ष के मुख्य संगठक श्री संतोष पाटिलजी की ओर आभार विधी गुजरात प्रदेश युथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव इकबाल फराम ने सीनियर नेता, आगेवान, कार्यकर्ता, शहर जिला कांग्रेस अग्रणीय, सेवादल कांग्रेस के एवं महिला कांग्रेस , युथ कांग्रेस, एन. एस.यू.आई, इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी कार्यकर्ता का श्री विपुल भाई उधना वाला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी अपनी जवाबदारी से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना होगा
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video