महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई में परप्रांतीय लोगों के साथ हो रहे भाषा विवाद पर सूरत शहर कांग्रेस अन्य भाषा भाषी विभाग द्वारा राष्ट्रपति के नाम का आवेदन जिला कलेक्टर श्री को दिया
आज शाम 4 बजे सुरत शहर कांग्रेस अन्य भाषा भाषी विभाग द्वारा महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा परप्रांतीय लोगों को मराठी भाषा न बोलने के कारण हो रहे मार पीट की घटना के विरोध में जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति के नाम आवेदन पत्र दिया गया इस मौके पर सूरत शहर कांग्रेस अन्य भाषा भारती विभाग के प्रमुख श्री ओमप्रकाश गोयल श्री काशीफ रिजवान उस्मानी महासचिव अखिल भारतीय युवा कांग्रेस श्री अशोक भाई कोठारी श्री असलम भाई साइकिल वाला भूतपूर्व नगर सेवक श्री हरीश भाई सूर्यवंशी सूरत कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख श्री संतोष भाई पाटिल श्री इकबाल फराम सेवादल के पूर्व प्रमुख श्री विक्की भाई महाराज श्री जयेश भाई भट्ट श्रीमती छाया बहन ठाकुर श्रीमती सलेहा बहन पठान के साथ महिला कांग्रेस की प्रमुख एनएसयूआई के प्रमुख युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हाजिर है
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





