टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ २४/१०/२०२५ गुजरात हेड
गुजरात गौरक्षा समिति के गुजरात प्रदेश संगठन मंत्री और राज्य उपाध्यक्ष के रूप में दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे बोटाद के गौरक्षक सामतभाई जेबलियाबी को मिली सूचना के आधार पर लगोधरा से मध्यप्रदेश के कतलखाने में ले जाए जा रहे 36 गौवंशों को बचाया गया
सामतभाई जेबलिया ने अपनी टीम के दाहोद-गोधरा क्षेत्र के गौरक्षकों को सूचना देकर निगरानी (वॉच) रखने के निर्देश दिए थे। गौरक्षकों ने गोधरा-दाहोद रोड पर चौकसी रखते हुए पुलिस को भी सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस और गौ रक्षको ने साथ मिलकर
तीन ट्रकों को रोककर जांच की, जिसमें 36 गौवंश क्रूरता पूर्वक बांधे हुए मिले। इन सभी गौवंशों को सुरक्षित रूप से पांजरापोल गौशालामें पहुंचाकर जीवतदान दिया गया। तीनों ट्रक के ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार होने में सफल रहे
फरार अज्ञात ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इस अवसर पर सामतभाई जेबलिया ने कहा कि अगर गुजरात में कोई भी व्यक्ति गौवंश या अबोल पशुओं की हत्या या तस्करी करता हुआ दिखाई दे*, तो मो नंबर 9824390133 पर आप हमे सूचित कर सकते है टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





