गुजरात प्रदेश गौ रक्षा समिति बोटाद के शामत भाई जेबलीया द्वारा ३६ गाय के बच्चों को कतल खाने पहुंचने से पहले बचाया

टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ २४/१०/२०२५ गुजरात हेड

गुजरात गौरक्षा समिति के गुजरात प्रदेश संगठन मंत्री और राज्य उपाध्यक्ष के रूप में दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे बोटाद के गौरक्षक सामतभाई जेबलियाबी को मिली सूचना के आधार पर लगोधरा से मध्यप्रदेश के कतलखाने में ले जाए जा रहे 36 गौवंशों को बचाया गया

 

सामतभाई जेबलिया ने अपनी टीम के दाहोद-गोधरा क्षेत्र के गौरक्षकों को सूचना देकर निगरानी (वॉच) रखने के निर्देश दिए थे। गौरक्षकों ने गोधरा-दाहोद रोड पर चौकसी रखते हुए पुलिस को भी सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस और गौ रक्षको ने साथ मिलकर

तीन ट्रकों को रोककर जांच की, जिसमें 36 गौवंश क्रूरता पूर्वक बांधे हुए  मिले। इन सभी गौवंशों को सुरक्षित रूप से पांजरापोल गौशालामें पहुंचाकर जीवतदान दिया गया। तीनों ट्रक के ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार होने में सफल रहे

 

फरार अज्ञात ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

 

इस अवसर पर सामतभाई जेबलिया ने कहा कि  अगर गुजरात में कोई भी व्यक्ति गौवंश या अबोल पशुओं की हत्या या तस्करी करता हुआ दिखाई दे*, तो मो नंबर 9824390133 पर आप हमे सूचित कर सकते है टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में स्वच्छता के जन आंदोलन को मनाने का आह्वान के अंतर्गत सूरत महानगर पालिका

    १४/१०/२०२५ सुरत महानगर पालिका   भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधीजी की जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में पूरे भारत में स्वच्छता के जन आंदोलन को मनाने का…

    स्वर्गीय श्री लोखंडी पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी कि १५० वी जन्म जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ पहुंचे केवड़िया नर्मदा गुजरात

    १३/११/२०२५सूरत गुजरात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ अपने दोनों डिप्टी सी एम श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री बृजेश पाठक जी के साथ 12 नवंबर को गुजरात…

    Leave a Reply