सूरत महानगर पालिका मैं भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव के उपलक्ष में निकाली गई रैली जिसमें तमाम यदुवंशी एकता चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी गण अपनी पथ को नियुक्ति देखते हुए जिम्मेदारियों को लेकर सचिन से जगदीश भाई यादव बोरिंग वाले सतीश भाई यादव साथ ही साथ पांडेसरा से तमाम यादव यदुवंशी एकता चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से कमलेश भाई यादव और अमरोली से राकेश भाई यादव पांडेसरा वार्ड नंबर 29 नगरसेवक
बंशु भाई अर्जुन भाई यादव राजेश भाई यादव हंसराज यादव ऐसे तमाम यदुवंशी एकता चैरिटेबल ट्रस्ट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो कि समाज के प्रति आज कंगारू सर्कल पर गंगा होटल के सामने सभी समाज के अग्रणी और यदुवंशी एकता चैरिटेबल ट्रस्ट के परिवार की तरफ से भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में सबको समाज के लोग संबोधन किया सबने बढ़-चढ़कर बाइक रैली का हिस्सा लिया गया जिसमें डीजे बाजा रथ के साथ भगवान श्री कृष्ण उत्सव की रैली निकाली गई जोकि देखा जाए भोजपुरी गायक आजमगढ़ से चलकर यदुवंशी एकता चैरिटेबल ट्रस्ट पर्वत पाटिया गंगा होटल के सामने बड़े ही भाव पूर्वक
का स्वागत समारोह के साथ साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद