आजमगढ़ 9 सितंबर 22
नगर पंचायत बिलरियागंज के सम्मानित व्यवसाई प्रदीप जायसवाल पुत्र कन्हैया जायसवाल राहुल नगर की एक लंबी बीमारी से असमय मृत्यु के उपरांत श्रंधांजली सभा 5 बजे राधा कृष्ण मंदिर में संपन्न हुआ। बताते चले कि कल 8 सितंबर को सायंकाल 6 बजे कोलकाता में निधन हो गया था। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए नगर वासियों के तरफ से आज दिन शुक्रवार को सायंकाल 5 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया है,जिसमे नगर के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थिति रहे, मृत आत्मा की शांति की कामना किए। तथा परिवार को इस बज्रपात को सहन करने की शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया तथा उनके व्यक्तित्व पर सभी लोगो ने प्रकाश डाला।उक्त अवसर पर आयोजित श्रंधांजली सभा में मोहनलाल जायसवाल,आदित्य नारायण वर्मा,दिलीप गुप्त,पंडित लक्ष्मी कांत दुबे,उमेश गौड़,दयाशंकर यादव,बिंदु गुप्त,राम विजय यादव,श्री कृष्ण जायसवाल,अनिल गुप्ता,रामबुझ गुप्त अंबिका प्रजापति,वीरेंद्र वर्मा,अमित गुप्ता,आफाक मंजर,गुड्डू गुप्त,अरविंद गुप्ता,रामपाल सिंह,शुशील गुप्त,अशोक जायसवाल,ब्रज भूषण यादव,आलोक गुप्त, श्रवण मोदनवाल,पत्रकार सर्वेश पांडे,राजकुमार जायसवाल,सदावृक्ष राजभर, आदि सैकड़ों नगर वासी शामिल रहे।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद