
आगरा के वृद्ध आश्रम आगरा में समाजसेवी द्वारा सभी बुजुर्ग लोगो को बैठाकर खाना खिलाया ।
आगरा के वृद्ध आश्रम आगरा में समाजसेवी द्वारा सभी बुजुर्ग लोगो को बैठाकर खाना खिलाया वही समाजसेवी दीपक त्यागी ने कहा शहर सभी लोग नई साल ,या जन्मदिन पर फिजूल ख़र्चा करते उन्हें उन खर्चो पर रोक लगाकर गरीब लोगों की मदद करने में सहयोग करना चाहिए ,प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चे के जन्मदिन पर गरीब लोगों को अपनी स्थिति अनुसार खाना व कपड़े देकर सहयोग करना चाहिए आज हमने नई साल के उपलक्ष्य पर वर्द्ध आश्रम में रहे लोगो को खाना खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस कार्यक्रम में दीपक त्यागी और देवेश गौतम ,रविदास यादव कीठम झील रुण कथा आगरा और उनके सहयोगी के द्वारा वृद्ध माता-पिता को दोपहर के खाने में मटर पनीर, मिक्स वेज सब्जी, टमाटर आलू की सब्जी पूरी ,चावल और स्वीट्स का भोजन करा कर वृद्ध लोगोंका आशीर्वाद लिया





Updated Video