
जावरा रतलाम मध्य प्रदेश समाचार जावरा सामीपस्त ग्रामआनंद उत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजाखेड़ी रेवास ओर गरगडिया के छात्रों द्वारा राजाखेड़ी के मा.वि.उकेडिया में खेल कुद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आनंद उत्सव का समापन हुआ ।
समापन समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष राजाखेड़ी के सरपंच अनिल जी हाड़ा मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र सिंह जी राठौर दादुबना केरवासा विशेष अतिथि रेवास सरपंच जगदीश जी चौहान गरगडिया सरपंच पति दशरथ गुजर ओर तिनो पंचायत के सचिव अनोखिलाल राठौड़ भगवान सिंह मनोहर दायमा शिक्षक कृष्ण गोपाल सिलावट, मनोहर सिंह सोलंकी, गजराज सिंह सिसौदिया, जगदीश बामनिया, कैलाश पांचाल, ललित शर्मा, लोकेंद्र सिंह सोलंकी, लालचंद पंचोलीया, दिनेश जोशी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन संदिप चौहान ने किया ।
संवाददाता श्याम राठौड़ जावरा





Updated Video