
आज सायं काल रुपैईडीहा में जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद कुर्रेशी के आवास पर क्षेत्रीय किसान नेताओं की की उपस्थित में में एक गोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित कैलाश पासवान.रामादल वर्मा, गोबरे वर्मा, हरिकेश वर्मा, वकील पासवान, अजय वर्मा, बब्लू वर्मा, शरीफ हाशमी, संदीप वर्मा आदि ने सरकारी नलकूप का पानी व खाद की किल्लत यदि आने वाले बुवाई के लिए समस्या बनती है तो इस पर जिला अघ्यक्ष ने कहा कि हम किसानों की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए संघर्षरत रहेंगे । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787 .





Updated Video