बहराइच *विकास खण्ड नवाबगंज खानापूर्ति बना बीडीसी बैठक ,प्रमुख प्रतिनिधि का आरोप पेंशन में दलाली और बिना काम के हुए फर्जी भुगतान का हो जाँच -कार्यवाही *मनोज त्रिपाठी.

खानापूर्ति का पर्याय बना बीडीसी की बैठक *
– सीमावर्ती विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र पंचायत अंतर्गत आज ब्लॉक प्रांगण में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान की आहूत खुली बैठक की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जे पी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह ने किया बैठक में विकास कार्य के प्रस्ताव लिए जाने थे इसके प्रचार प्रसार व सूचना सदस्यों को न दिए जाने के कारण अधिकतर सदस्यों की उपस्थिति नही हो सकी तमाम संख्या में कुर्सियां खाली रही जिसके कारण कार्ययोजना नही बन सकी। मुख्य अतिथि विधायक राम निवास वर्मा ने एजेंडा संबंधित प्रस्ताव की जानकारी मांगी गई तो शिकायतों पर शिकायत प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह ने सभी प्रकार के पेंशन में दलालो की सक्रियता का आरोप लगाते हुए सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को फटकार लगाई। जिला पंचायत सदस्य जवाहर लाल यादव ने कहा कि पिछले साल जो समस्या मैंने उठाई वह आज भी ज्यों का त्यों बनी हुई है इसी तरह से योगी सरकार की स्वच्छ छवि को धूमिल किया जा रहा है पानी की टंकिया सुखी हुई है गांव में जगह जगह गंदगी फैला हुआ है सफाई कर्मचारियों का ध्यान ना के बराबर का है । आर एस ई विभाग के जेई पर गंभीर आरोप लगाया गया कि बिना स्थलीय निरीक्षण के काम मौके पर हुए ही नहीं ये फर्जी भुगतान करा देते है ब्लॉक मुख्यालय पर ये निवास नही करते हैं जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का निदान करने में समस्या होती है इस अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय के कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे देखना यह है कि क्षेत्रीय विधायक इन समस्याओं से रूबरू हुए का जनप्रतिनिधियों की इस मूलभूत जन हितकारी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लेते हैं या ब्लॉक स्तरीय अधिकारी – कर्मचारी का मनमानी पूर्ण कार्य प्रणाली ही सर्वोपरि रहेगी। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है।  उमा शंकर भारद्वाज

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है। आगरा:–देश में 73 सांसद ब्राह्मण हैं। देश में…

    कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

    आगरा  कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए आगरा, 19 अप्रैल 2025 – टीटीजेड क्षेत्र में वृक्षों के अवैध कटान पर…

    Leave a Reply