मधुमेह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत पोस्ट आफिस अछनेरा आगरा में पी्-डायबिटीज अवेयरनेस और मुफ्त शुगर चैक अप कैम्प का आयोजन मिशन के स्वास्थ्य प्रचारक उदयवीर सिंह और रुपेद्ंकुमार द्वारा पोस्ट मास्टर श्री गंगा प्रशाद जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया स्वास्थ्य प्रचारक उदयवीर सिंह जी ने बताया हमारे मिशन का मुख्य उद्देश्य:
1- डायबिटिक व्यक्ति को आयुर्वेद के माध्यम से नवजीवन प्रदान करना।
2-प्री- डायबिटिक व्यक्ति को खोजकर उन्हें डायबिटीज की सही जानकारी प्रदान कर भविष्य में डायबिटिक होने से बचाना।
3- सभी स्वस्थ लौगों को डायबिटीज के बारे में पूर्ण व् सही जानकारी प्रदान करना ताकि वे भविष्य में प्री- डायबिटिक न हो।
उपरोक्त कार्य द्वारा भारत को धीरे- धीरे डायबिटीज से मुक्त करना एवं tn news 24 आवाज जुर्म के खिलाफ विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9411960948





Updated Video