ग्राम प्रधान पर लगे आरोप हुए खारिज जनपदीय प्रशासन ने दी क्लीनचिट । नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने व्यक्त किया प्रशासन का आभार
अलीगढ़:–उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के ग्राम पंचायत मनीपुर विकासखंड इगलास जनपद अलीगढ़ के नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती धर्मवती देवी लगे आरोप जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी में सक्षम अधिकारियों की समीक्षा में बैठक कर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए ग्राम पंचायत मणिपुर विकासखंड इगलास जनपद अलीगढ़ की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती धर्मवती देवी को निर्दोष बताते हुए फैसला नवनिर्वाचित प्रधान के हक में दिया ।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का कहना है कि ग्राम पंचायत में विकास सील कार्य प्रणालियों को मध्य नजर रखते हुए विपक्ष ने उन पर गलत आरोप लगाए हैं ।
नवनिर्वाचित प्रधान के विरोध की गई शिकायत का खंडन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने विपक्ष को अपना पक्ष कोर्ट में प्रस्तुत करने का हवाला देते हुए । वर्तमान प्रधान को सक्रिय चली जांचों के आधार पर निर्दोष पाया गया ।
तो वही आपको बताते चलें नवनिर्वाचित वर्तमान प्रधान श्रीमती धर्म वती देवी का कहना है कि उनके द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य अच्छा चल रहा है सभी विद्यालयों का कायाकल्प एवं मजदूरों को मजदूरी हेतु मनरेगा का कार्य भी दिया जा रहा है इसी तौर-तरीकों को मध्य नजर रखते हुए विपक्ष को वर्तमान प्रधान की कार्यप्रणाली सहज नहीं लग रही जिसको द्वेष भाव मानते हुए नवनिर्वाचित प्रधान धर्म पति देवी के प्रति झूठी शिकायत की थी जो प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा में जांच उपरांत सभी जाटों को निरस्त करते हुए नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती धर्मवती देवी के हक में फैसला आया है वर्तमान प्रधान को किसी भी तरीके का दोषी नहीं पाया गया ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़