सुधांशु कृष्ण रॉय से पूजा तिवारी रचाई शादी, सोशल मीडिया पर फ़ोटो हुए वायरल।
बलिया। भोजपुरी फिल्म जगत के युवा स्टार सुधांशु कृष्ण राय और पूजा तिवारी की फ़िल्म “सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार” के सेट पर रचाई शादी, इन दोनों लोगों के फ़ोटो जमकर वायरल हो रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग अभी हाल ही में बलिया जिले के नरही गाँव में शुरू हुई है और बताया जा रहा है कि यह फ़िल्म सुधांशु कृष्ण राय की सबसे अनोखी फ़िल्म होगी। वहीं इस फ़िल्म का निर्माण बागेश्वर बालाजी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर हो रहा है।
जिसके निर्माता गणेश शंकर सोनी व सह निर्माता गिरीश शर्मा हैं। निर्देशन का कार्यभार विवेक सिंह संभाल रहे हैं। जोकि कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। लेखक प्रमांशु कुमार राय, गीत दीपक मिश्रा ने दिया है और नृत्य हरिशंकर पवन का है और डी. ओ. पी संदीप गुप्ता हैं। ड्रेसमैन गौरीशंकर वर्मा एवं मेकअप विशाल तिवारी, केशसज्जा अनामिका द्विवेदी का है। असोसिएट डायरेक्टर किशन उपाध्याय और फ़िल्म प्रचारक कुलदीप चौरसिया हैं।
सुधांशु ने बताया है कि इस फ़िल्म की कहानी बेहद खूबसूरत है और मुझे पर्सनली बेहद पसंद आई। अभी फ़िल्म की कहानी के बारे में बात करना उचित नहीं होगा। परंतु इतना अवश्य कहूंगा कि यह फ़िल्म आप सबको ख़ूब एंटरटेन करेगी। फिलहाल हम सभी फ़िल्म की शूटिंग पर फोकस कर रहे हैं। फ़िल्म में अब तक कई ऐसी चीजें होंगी जो अब तक भोजपुरी फिल्मो में देखने को नहीं मिली होंगी। जिसे दर्शक काफी हद तक पसंद करेंगे।
वहीं इस फ़िल्म में सुधांशु कृष्ण राय, पूजा तिवारी, गणेश शंकर सोनी, गिरीश शर्मा,राहुल श्रीवास्तव, अशोक पाठक, रागनी शर्मा, नीलम तिवारी, मुकेश व अन्य कलाकार नजर आएंगे।





Updated Video