कभी बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी, अब बॉलीवुड में रखने जा रही हैं कदम

कभी बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी, अब बॉलीवुड में रखने जा रही हैं कदम

Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस-16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. प्रियंका आज टीवी की फेमस एक्ट्रेस बन चुकी हैं, लेकिन एक वक्त पर उन्हें रिजेक्शन भी झेलना पड़ा था. एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की.

बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी बेहद स्टाइलिश हैं. प्रियंका ने अपने दम पर टीवी की दुनिया में खास पहचान बनाई है. बतौर वी.जे करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका चाहर चौधरी आज टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. प्रियंका चाहर चौधरी को उड़ारियां सीरियल से में तेजो का रोल मिला था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. उड़ारियां के बाद प्रियंका ने बिग बॉस 16 में कदम रखा जहां सलमान खान ने उनकी तुलना दीपिका पादुकोण से की थी. हालांकि प्रियंका को यहां तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.

हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका चाहर ने अपने करियर की शुरुआती दौर और स्ट्रगल टाइम के बारे में बात की. प्रियंका ने कहा कि उन्हें एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा. राजस्थान के छोटे से कस्बे से आने वाली प्रियंका को बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा था. प्रियंका को काफी स्लिम होने की वजह से ट्रोल होना पड़ा था.

प्रियंका ने इंटरव्यू में कहा, जब वो एंकरिंग करती थीं, तो लोग उन पर कमेंट्स करते थे, अरे ये तो छोटी सी बच्ची है, पतली सी, दुबली सी…उन्होंने कहा मेरा आत्मविश्वास भी कम हुआ, लेकिन मैं बहुत ही जिद्दी थी. मुझे पहले इन सभी चीजों से काफी फर्क पड़ता था, लेकिन अब मैं बिल्कुल इन चीजों को खुद पर हावी नहीं होने देती हूं.’

 

बॉलीवुड में कदम रखेंगी प्रियंका

प्रियंका को करियर में आगे बढ़ने में उनके माता-पिता ने काफी सपोर्ट किया. बात करें उनके वर्क फ्रंट की तो बिग बॉस के बाद वह एकता कपूर के नागिन 7 में नजर आ सकती हैं. इससे पहले रणदीप हुड्डा के साथ उन्होंने एक ‘जोहरा जबीन’ म्यूजिक वीडियो भी साइन किया है. खबर है कि प्रियंका चाहर चौधरी जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रख सकती हैं

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है।  उमा शंकर भारद्वाज

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है। आगरा:–देश में 73 सांसद ब्राह्मण हैं। देश में…

    कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

    आगरा  कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए आगरा, 19 अप्रैल 2025 – टीटीजेड क्षेत्र में वृक्षों के अवैध कटान पर…

    Leave a Reply