आज दोपहर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय भाई रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया मिली जानकारी के मुताबिक ऊपर से आदेश मिलने के कारण मुझे राजीनामा देना पड़ रहा है अब श्री विजय भाई रो पानी के राजीनामा के बाद गुजरात से 4 लोगों का नाम जोर शोर से चल रहा है जिसमें सीआर पाटील प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नितिन भाई पटेल प्रफुल्ल पटेल और गोवर्धन या बढ़िया का नाम जोर शोर से चल रहा है अब देखना यह है कि किसकी लॉटरी सीएम पद के लिए लगती है सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट टीए news24 आवाज जुर्म के खिलाफ
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद