आखिर ऐसा क्या हुआ पलवाड़ा चेक पोस्ट पर जो हापुड़ एसपी को करने पड़े दो पुलिस क
[videopress jLX2hpT9]
र्मी निलंबित,
हापुड़: हापुड़ हापुड़ में हुई आज सुबह सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल जिसमें कुछ पुलिसकर्मी कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत बृजघाट पलवाड़ा चेक पोस्ट पर यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी रूट डायवर्जेंट के नाम पर कर रहे थे अवैध उगाई, जहां पर पैसे लेकर बसों को कराया जा रहा था पास चेक पोस्ट से, जहां पर सोशल मीडिया पर हुई वायरल वीडियो में साफ देखा गया की खुलेआम की जा रही थी पुलिस की छवि धूमिल , जिसमें हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से यातायात उपनिरक्षक राजकुमार व का०115 अर्जुन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, तो वहीं पर हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच पिलखुवा सीओ श्रीमती स्तुति सिंह को सौपी है, तो वही हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों को सचेत किया है बताया गया है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो अन्यथा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी विभागीय दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।





Updated Video