आपको बताते चलें सूरत जिले के सचिन महानगरपालिका के अंतर्गत ओम साइन नगर प्लॉट नंबर 51 ब्लॉक नंबर 119 पर अवैध निर्माण काम नगर पालिका की लापरवाही से खुलेआम हो रहा है यहां तक की बालिका प्रशासन द्वारा बनाई गई आरसीसी रोड को तोड़कर बोरिंग भी कर दिया गया जिससे नगर पालिका प्रशासन सचिन पूरी तरह से आंख बंद कर अनदेखी कर रहा है सारे अधिकारी मुक दर्शक बने हुए हैं देखना है क्या ऐसे अवैध निर्माण कार्य पर क्या कार्रवाई करता है नगर पालिका प्रशासन भी
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद