आगरा में 31 मई को मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाई जाएगी और उसको लेकर नंदलाल पुर में मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर समिति के पदाधिकारी ने बैठक कर कर विचार विमर्श व गोष्ठी का आयोजन किया विचार विमर्श व गोष्ठी के दौरान संजय सिंह बघेल महामंत्री तेजवीर सिंह बघेल जेपी बघेल सुभाष बघेल खुशी बिल्डर रतन सिंह परिहार पुष्पेंद्र बघेल प्रधान विजय सिंह परिहार भूरी सिंह तांनगढी ब्रजेश बघेल व अन्य लोग मौजूद रहे
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद