होगी मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापित आज, गांव हशूपुर शिव मंदिर प र
हापुड़: गढ़ कोतवाली के गांव हशूपुर शिव मंदिर पर होगी आज होगी मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापित, ये सारा कार्यक्रम समस्त ग्रामीणों की मदद से किया जा रहा है, तो वहीं पर पंडित कृष्ण वीर शास्त्री ने बताया कि 6 तारीख से लगातार मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज की मूर्ति का कार्यक्रम लगातार चल रहा था जिनकी प्रक्रिया पूजा के रूप में लगातार की जा रही थी, जिसके अंदर श्री रामायण जी महाराज जी के पाठ एवं हवन पूजन लगातार किया जा रहा था, जिनकी मूर्ति आज होगी स्थापित शिव मंदिर पर इस कार्यक्रम प्रति पूरे गांव में मूर्ति का भ्रमण किया जाएगा, मूर्ति भ्रमण का कार्य सुबह लगभग 10 बजे से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसके लिए कानून व्यवस्था भी दुरुस्त कराई गई है, बताया गया है कि यह कार्यक्रम समस्त ग्रामीणों की मदद से किया जा रहा है जिसके लिए पहले ही शिव मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापित के लिए कार्यक्रम किया जा रहा था, तथा श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर वालों की मूर्ति स्थापित के बाद ग्रामीणों ने भंडारे का भी आयोजन किया है।
किया गया रामायण जी महाराज के पाठ का आयोजन
हापुड़: तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव हशूपुर शिव मंदिर पर मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना के प्रति रखे गए थे शिव मंदिर पर रामायण जी महाराज के 24 घंटे के पाठ, जहां पर लगातार पूजन जारी रहा, जहां पर समस्त ग्रामीणों ने रामायण जी महाराज के पाठ के अंदर भाग लिया, तो वहीं पर लगातार चलता रहा हमन पूजन जो 12 मालाओं का था जिसमें समस्त ग्रामीणों ने आहुतियां देकर सुख शांति की प्रार्थना की, तो वहीं पर पंडित कृष्ण वीर शास्त्री ने बताया कि मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना के प्रति हमन पूजन लगातार जारी रहा जिसके अंदर समस्त ग्रामीणों ने भाग लिया, हमन पूजन के अंदर लगातार ग्रामीणों ने सहयोग किया, हवन पूजन के अंदर रहे मौजूद गंगावीर सिंह, चंद्रवीर सिंह, मोहन सिंह, सेंसर पाल सिंह, मोहित सिंह, पप्पू सिंह, एवं अन्य ब्राह्मण रहे मौजूद।
किया गया हवन पूजन का आयोजन ग्रामीणों के द्वारा
हापुड़: तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव हशूपुर शिव मंदिर पर किया गया हवन पूजन का आयोजन, पंडित कृष्ण वीर शास्त्री ने बताया कि समस्त ग्रामीणों की मदद से गांव हशूपुर शिव मंदिर पर की जा रही है मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापित जिसके लिए समस्त ग्रामीण के सहयोग से शिव मंदिर पर लगातार चलता रहा हवन पूजन जिसके अंदर समस्त ग्रामीणों ने एवं हमारी माताएं और बहनों ने आहुतियां देकर सुख शांति की प्रार्थना की, लगातार 6 तारीख से हवन पूजन चल रहा था जिसका आज मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापित होने के बाद समापन किया जाएगा यह कार्यक्रम समस्त ग्रामीणों की मदद से लगातार जारी रहा, जहां पर यह कार्यक्रम दिन-रात लगातार चलता रहा, तो वहीं पर आज होगी मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज की शिव मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापित, जिसके लिए समस्त ग्राम वासी मदद कर रहे हैं एवं मूर्ति स्थापित होने से पहले पूरे गांव में मूर्ति का भ्रमण किया जाएगा इसके प्रति कानून व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाएगी।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद