आखिर ऐसा क्या हुआ शिव मंदिर पर जो सभी के पांव थिरकने को हुए मजबूर, आखिर क्यों उड़ा जमकर गांव में रंग-बिरंगा गुलाल, नहीं र ही गांव की माताएं और बहने भी पीछे
की गई शिव मंदिर पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित बड़े ही धूमधाम से,पुलिस प्रशासन की निगरानी में हुआ संपूर्ण कार्य
हापुड़: गढ़ कोतवाली के गांव हशूपुर शिव मंदिर पर हुई गुरुवार को हनुमान जी की मूर्ति स्थापित बड़े ही धूमधाम से, जहां पर पूरे गांव में मूर्ति स्थापित करने से पहले मूर्ति का भ्रमण कराया गया, जहां पर डीजे की झंकार पर ग्रामीणों ने जमकर निकल पसीने, तो वहीं पर गांव की माताएं बहने भी नहीं रही पीछे जमकर हनुमान जी के भजनों पर हुई लीन, बता दे की सुबह लगभग 10:00 बजे कार्यक्रम का आगाज कर दिया गया था, जहां पर यह कार्यक्रम लगभग 5 तारीख से इस शिव मंदिर पर चल रहा था, हिंदू रीति रिवाज के तहत हनुमान जी की मूर्ति के प्रति लगातार मंत्र उपचारण किया जा रहे थे, जहां पर बाहर से भी कुछ ब्राह्मण शास्त्री लोग निमंत्रण के तहत बुलाए गए थे ताकि कार्यक्रम सकुशल संपन्न किया जाए, तो वहीं पर इस कार्यक्रम के प्रति गांव के शिव मंदिर पर रामायण जी के पाठ एवं यज्ञ हवन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वही पंडित कृष्णवीर शास्त्री ने बताया कि हनुमान जी की मूर्ति के लिए लगभग कई दिन से यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण चल रहा था और गुरुवार को शिव मंदिर पर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना कीगई, जिस के अंदर समस्त ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, सुबह से ही पूजा पाठ का कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया था तो उधर सूर्य देव में भी नहीं छोड़ी कोई कोर कसर, लगातार गर्मी का पर बढ़ता गया तो उधार दिए की झंकार पर भी हनुमान के भक्त झूमते रहे लगभग 3 घंटे में कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न किया गया, बताया गया है कि कार्यक्रम के प्रति गढ़ पुलिस का काफी सहयोग रहा सुरक्षा व्यवस्था के प्रति पुलिस प्रशासन की पूरे कार्यक्रम पर कड़ी नजर रही, जहां पर ग्रामीणों ने जमकर उड़ाया गुलाल हनुमान जी के नाम पर, जहां पर समस्त ग्रामीण की मदद से एवं ब्राह्मणों के द्वारा मंत्र उच्चारण किए गए शंकर घंटियाल बजाकर एवं पुष्प वर्षा के बीच की गई हनुमान जी की मूर्ति स्थापित, उसके उपरांत किया गया शिव मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन समस्त ग्रामीण के लिए प्रसाद के रूप में।
हनुमान जी की मूर्ति स्थापना पर गांव की माताएं और बहनें भी नहीं रही पीछे
नहीं रोक पाई धूप भी इन्हें पीछे, जमकर थिरकाएं पांव
हापुड़: कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत गांव हशूपुर में शिव मंदिर पर की गई हनुमान जी की मूर्ति स्थापित, जिसका लगातार कई दिन से पूरे जोरों शोरों से कार्यक्रम चल रहा था, इसके प्रति गांव की माताओं और बहाने लगातार कार्यक्रम से जुड़ी रही और हनुमान जी की मूर्ति स्थापना पर जमकर किया हनुमान जी का गुणगान, बताते चलें कि जहां पर गांव के युवाओं ने दिया गांव की माताओं और बहनों को भी हनुमान जी के भजनों पर थिरकने का मौका, गांव में हनुमान जी की मूर्ति भ्रमण पर जमकर उड़ाया माताओं और बहनों ने रंग बिरंगा गुलाल, किया माहौल खुशनुमा, कहते हैं भक्ति में ही शक्ति है यह बात बिल्कुल सही लगी क्योंकि जो हनुमान जी की मूर्ति स्थापना पर हालात देखे गए वह भक्ति रूमा हालात थे, जहां पर लगातार गर्मी के हालात देखते हुए पानी की व्यवस्था की गई थी, तो दूसरी तरफ लगातार इस पूरे कार्यक्रम पर पुलिस की तिरछी नजर भी बनी रही, पूरे कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए, बता दें कि गांव में तीन मंदिर हैं जहां पर तीनों मंदिरों का इस मंदिर सहित भ्रमण किया गया, लगातार हनुमान जी के नाम का प्रसाद ग्रामीणों को वितरण किया जाता रहा हनुमान जी की मूर्ति भ्रमण के दौरान गांव में, तो वहीं पर अंत में गांव की माताओं और बहनों ने ग्रामीणों का हनुमान जी के जय जयकारों से मन मोह लिया, यह कार्यक्रम समस्त ग्रामीण के सहयोग से किया गया था।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद