
सुरत 23/6/25
*में धनसुख राजपूत आप सभी सूरत शहर कांग्रेस पार्टी परिवार सदस्यों एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का सदैव आभारी रहूंगा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं जननायक राहुल गांधी जी, महासचिव कै.सी. वेनूगोपाल जी एवं गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आदरणीय श्री मुकुल वासनिक जी गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री शक्तिसिंह गोहिल जी, नेता विरोधपक्ष गुजरात विधानसभा माननीय श्री अमित चावड़ा साहब द्वारा मुझे दिए गए सभी कार्यों को मैंने संपूर्ण निष्ठा एवं पार्टी हित के तहत निभाया मेरे 14 महीने के कार्यकाल में सूरत शहर कांग्रेस पार्टी परिवार को जमीनी रूप से मजबूत किया एवं संगठन सृजन अभियान अंतर्गत जब ऐ.आई.सी.सी. पर्यवेक्षक बालासाहेब थोरात साहेब, पी.सी.सी. पर्यवेक्षक भरत सिंह सोलंकी, गीता बहन पटेल, परिमल सिंह राणा और किशन भाई पटेल सूरत आए तो सूरत शहर के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मेरे कार्य की चर्चा की गई और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने मन की बात एवं इच्छा प्रस्तुत की कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि कैसे सूरत शहर के हर वार्ड, विधानसभा एवं सेक्टर में हर कार्यकर्ता से में जुड़ा रहा किसी भी कार्यकर्ता ने मुझे कहीं भी बुलाया मैं वहां पहुंचा। संगठन को सोशल मीडिया के माध्यम से इतना मजबूत किया कि यह सुनिश्चित हो कि हर कार्यक्रम का मैसेज शहर के कोने कोने में हर कार्यकर्ता के पास समय से पहुंचे। संगठन को मजबूती देने के लिए हर विधानसभा में प्रभारीयो की नियुक्ति की. हर वार्ड में वार्ड प्रमुखों की नियुक्ति की एवं लोकहित और जनहित में जरूरी पड़ने पर धरना, प्रदर्शन, आवेदन पत्र, कैंडल मार्च जैसे कार्यक्रम को किया। विपक्ष में होते हुए भी महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे से अपील करके एक स्पेशल कोटा बनवाया और अनेक यात्रियों को उस कोटे का लाभ दिलाया। चालू बारिश में लाखों बच्चों के भविष्य से जुड़े शिक्षावृत्ति के मुद्दे पर आंदोलन करना हो या लाखों गरीब लोगों की लिए राशन कार्ड ई के.वाई.सी. करवाने हेतु आवेदन पत्र देना एवं रत्न कलाकारों के लिए आंदोलन करना जैसे कार्य किए। किसी भी कार्यकर्ता को कभी भी जरूरत पड़ी तो वहां उसके बताए गए पते पर पहुंचा एवं वार्ड नंबर 18 के उपचुनाव में मेरी और संगठन की जीतोड़ मेहनत का ही फल था कि हम भाजपा से मात्र कुछ ही वोटो से चुनाव हारे थे। साउथ गुजरात कांग्रेस की प्रभारी उषा नायडू जी इन सभी बातों की साक्षी थी और यही बातें पर्यवेक्षकों को कार्यकर्ताओं द्वारा बताई गई मैं सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभारी रहूंगा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का और प्रदेश नेतृत्व का आभारी रहूंगा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए मेरे द्वार हमेशा खुले रहेंगे अगर मेरी तरफ से कभी किसी प्रकार से किसी कार्यकर्ता को मेरी कोई बात या कार्य बुरा लगा हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं मैं आप सभी कांग्रेस पार्टी परिवार सदस्यों का हृदय से ऋणी रहूंगा
*अतः बहुत ही जल्द सभी कार्यकर्ताओं को मेरे नए लोक संपर्क कार्यालय की जानकारी मिल जाएगी*
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video