
श्रद्धा भक्ति और विश्वास का महापर्व छठ मैया के की पूजा – एसपी सिटी आगरा विकास कुमार
आगरा:–आस्था और विश्वास का महासंगम छठ मैया के पूजा का यह महापर्व अत्यंत कठिन और लाभकारी है ।
छठी मैया का यहां पर बिहार पूर्वांचल और देश के अन्य अन्य राज्यों में बड़े ही आस्था विश्वास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है यह छठ मैया का पर्व और इसके पूजा अत्यंत कल्याणकारी है इस महापर्व की मान्यता है कि श्रद्धालु सूर्य उदय एवं सूर्य अस्त का भी अर्ग लगाकर छठी मैया की आरती के साथ मनाते हैं ।
छठ पूजा के इस पर्व को लेकर आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि जब गांव में रहते थे तब अपने परिवार के साथ इस महापौर को बड़े ही श्रद्धा आस्था और विश्वास के साथ मना लेते लेकिन जब आज आगरा के सिटी एसपी की कमान संभाले हुए हैं तो उन्होंने कहा कर्म ही पूजा है श्रद्धा विश्वास आस्था सदैव है और हमेशा रहेगी भी लेकिन कर भी पूजा को लेकर आगरा में ही छठ पूजा को मनाएंगे ।
आगरा एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि कि छठी पूजा कि मैं तथा आस्था विश्वास और श्रद्धा ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है ।
छठ पूजा के महापर्व पर उन्होंने कहा कि छठी मैया सूर्य देव भगवान समाज , श्रद्धालु एवं आस्था विश्वास देश में सुख समृद्धि उन्नति की ओर अग्रसर रहें यही हमारी कामना है ।
रिपोर्ट प्रेम चौहान TN NEWS 24 AGRA





Updated Video